शिक्षक प्रशिक्षण पाठ्यक्रम सत्र 2019-21 में नामांकन हेतु द्वितीय चयन सूची सम्बन्धी सूचना
चयनित अभ्यर्थियों की सूची प्रकशित की जा रही है. जिन छात्रों का नाम सूचि में अंकित है वे नाम के सामने लिखे कॉलेज में अपना नामांकन करा सकते हैं. नामांकन के लिए उन्हें निम्लिखित कागजात के साथ कॉलेज में दिनांक 25/04/2022 तक उपस्थित होना है- डाउनलोड किया हुआ आवेदन पत्र साथ लाना अनिवार्य है
- सभी शैक्षिणिक प्रमाण पत्रों की दो छाया प्रति (सवा अभिप्रमाणित एवं मूल प्रति के साथ
- जाति/आवासीय प्रमाणपत्र
- शपथ पत्र प्रथम श्रेणी के दंडाधिकारी से प्राप्त कर लेंगे कि सभी प्रमाणपत्र सही है एवं प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी सरकारी या गैर सरकारी संस्थाओं में कार्यरत नहीं हैं
- आधार कार्ड नामांकन के समय लाना अनिवार्य है
- हाल का खिंचाया हुआ दो प्रति पासपोर्ट साइज़ रंगीन फोटो
- नामांकन शुल्क: चयनित आवेदकों से सरकार द्वारा निर्धारित निम्न शुल्क नामांकन के समय लिए जायेंगे
- सामान्य कोटि के उम्मीदवारों से 3000.00 (तीन हज़ार रूपये मात्र)
- अनुसूचित जाति/जनजाति कोटि के उम्मीदवारों से 1000.00 (एक हज़ार रूपये मात्र)
- शिक्षण शुल्क
- शिक्षण शुल्क प्रतिमाह: 200/-
- क्रीडा शुल्क प्रतिमाह: 100/-
- कॉमन रूम शुल्क प्रतिमाह: 100/-
- विधुत प्रभार एवं अन्य शुल्क प्रतिमाह: 100/-
- महाविद्यालय विकास कोष: 1000/-
Contact
Location:
Regional Joint Director Office, Kolhan
RTA, Chaibasa, Commissioner Office
Jharkhand